गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण महाअभियान 8 -9 को
09-Dec-2021 10:23 AM
कोरोना टीकाकरण महाअभियान 8 -9 को

छुटे हुए प्रथम डोज के 17.26 फीसदी लोगों के लिए महाअभियान

अब तक 82.74 फीसदी प्रथम डोज एवं 41.70 फीसदी द्वितीय डोज पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 दिसंबर। कोविड 19 महामारी से बचने व संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु प्रभावी माध्यम है, कोविड-19 टीका लगाने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही पात्र है। कलेक्टर  निलेश कुमार क्षीरसागर व जिला पंचायत सी.ई.ओ.  संदीप अग्रवाल के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान का आयोजन 08 व 09 दिसंबर 2021 को किया जाना है।

उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस सोसायटी के समस्त स्वंय सेवी, जन-प्रतिनिधि, धार्मिक गुरू, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रभावशील व्यक्ति के माध्यम से कोरोना टीका लगाने के लिए आवश्यक मोबिलाईजेशन प्रचार-प्रसार, रैली, जागरूकता, मॉनिटरिंग, घर-घर भ्रमण व टीकाकरण महा अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। जिले में कोविड 19 टीकाकरण कुल 3 लाख 68 हजार 435 (तीन लाख अढ़सठ हजार चार सौ पैतीस), 82.74 प्रतिशत हितग्राहियों को प्रथम डोज, व 153622 (एक लाख तिरपन हजार छ: सौ बाईस), 41.70 प्रतिशत हितग्राहियों को द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाया जा चुका है। शेष छुटे हुए प्रथम डोज के 76880 हितग्राहियों 17.26 प्रतिशत को लिए महा अभियान के तहत टीका लगाया जायेगा। इसी प्रकार महाअभियान के दौरान विकासखण्डों में प्रथम व द्वितीय डोज की टीका लगाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर. नवरत्न ने बताया कि विकासखण्ड छुरा में 75046 प्रथम डोज 86.56 प्रतिशत व 37919 द्वितीय डोज, 50.53 प्रतिशत को टीका लगाया गया है, व शेष छुटे हुए 11651 हितग्राहियों 13.44 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 41 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड देवभोग में 48398 प्रथम डोज 68.80 प्रतिशत, 11839  द्वितीय डोज 24.46 प्रतिशत को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 21948 हितग्राहियों   31.20 को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 28 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड फिंगेश्वर में- 103513 प्रथम डोज 83.03 प्रतिशत व 48350 द्वितीय डोज, 46.71 प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 2116 हितग्राहियों 16.95 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 48 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड गरियाबंद में-68519 प्रथम डोज 96.53 प्रतिशत व 31382 द्वितीय डोज 45.80 प्रतिशत प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 2463 हितग्राहियों 3.47 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 21 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड मैनपुर में-72959 प्रथम डोज 78.75 प्रतिशत व 24132 द्वितीय डोज 33.08 प्रतिशत प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 19692 हितग्राहियों 21.25 प्रतिशत को टीका लगाने हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।     

कोविड 19 टीकाकरण हेतु कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर द्वारा आम नागरिकों से अपील किया गया कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन अवश्य करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news