दन्तेवाड़ा

जर्जर स्कूल भवन, अनहोनी का खतरा देख ग्रामीणों ने जड़ा ताला, खुले में पढ़ाई
10-Dec-2021 9:26 PM
जर्जर स्कूल भवन, अनहोनी का खतरा देख ग्रामीणों ने जड़ा ताला, खुले में पढ़ाई

कई बार बच्चे हो चुके हैं घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 10 दिसंबर।
दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पाढ़ापुर के ग्राम बेनपाल शासकीय प्राथमिक शाला भवन की दयनीय जर्जर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार ताला जड़ दिया है।  इसके बाद खुले में पढ़ाई हुई।

स्कूल में पहुंचे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगलू कुंजाम, वार्डपंच हिड़माराम, नंदाराम बदरूराम, हूंगाराम व अन्य अभिभावकों का कहना है कि जब तक स्कूल सही ढंग से मरम्मत न हो जाए, तब तक भवन के अंदर पढ़ाना बच्चों की जान को जोखिम भरा है। इस स्कूल में पढऩे वाले 56 विद्यार्थी अध्ययन करते हंै। स्कूल भवन की जर्जर स्थति इतनी ज्यादा है कि छत के ऊपर का प्लास्टर पढ़ाई करते समय टुकड़े-टुकड़े में गिरता है। छत का राड दिख रहा है। दीवार जगहे-जगहे पर क्रक हो चुका है। सभी कक्षाओं के खिडक़ी-दरवाजे सड़ चुके हंै। सभी क्लास रूम में प्लास्टर उखड़ गया है। नीचे का गिट्टी रेती दिख रहा है। जर्जर छत का मलवा गिरने से बच्चे घायल भी हो चुके हंै। ग्रामीण आदिवासी छात्र-छात्राएं मजबूरी से पढ़ाई कर रहे हंै।

अभिभावकों का कहना है कि इस जर्जर स्कूल के संबंध में कई बार उच्च अधिकारी को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह ग्राम बेनपाल एनएमडीसी किरन्दुल एवं बचेली सीएसआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एनएमडीसी प्रबंधन से स्कूल के संबंध में आवेदन देने पर उनका कहना है जिला प्रशासन से बात करो, उनके आदेश के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते है। इसी प्रकार हमारा कोई सुनता नहीं है, जबकि सीएसआर के तरफ से करोड़ों रूपये खर्च किया जाता है। शांति कुंजाम उपसरपंच बुधराम ने जनवरी 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवन के बारे लिखित में अवगत कराया गया है, पर कई महीने बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news