नारायणपुर

चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने पर बल
25-Dec-2021 6:14 PM
चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने पर बल

जिला अस्पताल में नवीन उपकरणों का विधायक ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 25 दिसंबर। छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल में 3 नये वेंटिलेटर का उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण किया।

नये उपकरणों के उद्घाटन के बाद विधायक ने ओ.पी.डी. पंजीयन, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष वार्ड सहित अंत: रोगी विभाग के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। विधायक श्री कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ. एमके सूर्यवंशी, डॉ. सुधांशु गुप्ता, डॉ. केशव साहू के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 विधायक चंदन कश्यप ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा हेतु दी जाने वाली उपचार सेवाओं की जानकारी ली। विधायक ने इलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख,एल्डरमैन गजानन्द पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र,शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, तौहीद खान, संतोष गुड्डू राव, पिंटू गुप्ता, शबीर खान, प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, प्रदेश सचिव जय वट्टी, दीपक गांधी, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news