दन्तेवाड़ा

हनुमान टेकरी में विशेष पूजा
04-Jan-2022 10:26 PM
हनुमान टेकरी में विशेष पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 जनवरी।
बैलाडीला पहाड़ पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में 4 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष पूजा संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों द्वारा हवन पूजन के साथ संदुरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। सिविल विभाग एवं एनएमडीसी कर्मचारी तथा ठेकेदार संघ के द्वारा आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में इस स्थान पर भगवान बजरंग बली की स्थापना की गई थी। इस हनुमान टेकरी में प्रतिवर्ष तीन बार नववर्ष, हनुमान जयंती एवं स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना के साथ भव्य आयेाजन होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से बड़ा आयोजन व महाभंडारा नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष 2021 को भी कोविड संक्रमण के चलते कोविड के नियमों का पालन करते हुए पूजन किया गया। अंत में सभी हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news