गरियाबंद

सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नशामुक्ति और चारित्रिक उत्थान का माध्यम बनाएं - चंद्रशेखर
06-Jan-2022 5:58 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नशामुक्ति और चारित्रिक उत्थान का माध्यम बनाएं - चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 जनवरी। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोंडकी में नववर्ष के उपलक्ष्य में युवा संगठन के तत्वावधान में रिकॉर्डिंग डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है।

आप सभी युवा साथियों के प्रयास से यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। आगे चलकर इस गांव व क्षेत्र का नेतृत्व भी आप जैसे युवा साथियों के कंधों पर होंगी। ऐसे कार्यक्रमों का उपयोग समाज में नशामुक्ति जैसे फैली हुई कुरूतियों से बचने में करना भी कारगर होगी। सभी के सामूहिक प्रयासों से इसकी चिंता की जानी चाहिए। ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम को नशामुक्ति और चारित्रिक उत्थान का मार्ग बनाएं।

अध्यक्षता कर रहे रोहित साहू ने कहा कि वर्तमान समय के भागदौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को मंच मिलता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई प्रति बाहर आती है, ऊंच-नीच का भेदभाव मिट जाता है। सरपंच रामजी साहू ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मन को जोडऩे का कार्य करता है। इससे सौहार्द का वातावरण बनता है।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्डिंग गीतों पर रात भर दर्शक झूमते रहे। कार्यक्रम में देर रात तक श्रोतागण गीतों के सागर में डुबकी लगाते रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में सामूहिक प्रथम मयूरी सरंगगढ़ द्वितीय प्रतिमा जांजगीर तृतीय चंद्रहासिनी रायगढ़ तथा युगल में प्रथम श्याम पाटन द्वितीय पवन हिना रायपुर, तृतीय स्नेह नत्या संकरी एवं एकल में प्रथम दिग्विजय ओडिशा द्वितीय पूजा साहू, बलौदाबाजार तृतीय भावेश चंपारण को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच नेतराम सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष दीनबंधु दिवान, गेंदुराम पटैल, वेदराम साहू, भोजराम साहू, शांतुराम साहू, आयोजक समिति टिकेंद्र साहू, टोमन धु्रव, जित्तू साहू, टिकेश्वर धु्रव, जित्तू दिवान, देवनाथ सिन्हा, रिकेश धु्रव, चंदू पटेल, हेमन्त साहू, लोकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी कलाकार व दर्शक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news