गरियाबंद

कालाबाजारी रोकने संयुक्त दल गठित
16-Jan-2022 6:58 PM
कालाबाजारी रोकने संयुक्त दल गठित

गरियाबंद, 15 जनवरी। कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के दौरान, बड़े व्यापारियों एवं किराना व्यावसायियों द्वारा खाद्य सामग्रियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर अधिक मूल्य पर बेचे जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की जांच एवं निराकरण करने हेतु कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने उक्त खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने विकासखण्ड स्तर पर संयुक्त दल गठित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।  गरियाबंद विकासखंड के लिए जिला खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक, निरीक्षक रितु मौर्य, इसी तरह फिगेश्वर विकासखंड के लिए खाद्य निरीक्षक सोनाली ठाकुर, छुरा विकासखंड के लिए सरस्वती रजवाड़े खाद्य निरीक्षक, मैनपुर विकासखंड के लिए कुसुमलता लहरी सहायक खाद्य अधिकारी, आरती यादव, खाद्य निरीक्षक एवं देवभोग विकासखंड के लिए सहायक खाद्य अधिकारी  रविशंकर कोमरा की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी विकासखंडों के लिए गठित संयुक्त दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरूण बिरला, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान(नापतौल) युवराज साहू शामिल हंै। उपरोक्त गठित दल के नोडल अधिकारी प्रत्येक अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) होंगे। दल सदस्यों को समन्वय कर खाद्य सामग्रियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news