गरियाबंद

नवापारा नवीन कन्या महाविद्याल में सुबह 10 तक नहीं हुआ ध्वजारोहण
27-Jan-2022 2:42 PM
नवापारा नवीन कन्या महाविद्याल में सुबह 10 तक नहीं हुआ ध्वजारोहण

आप नेता ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंचल सहित नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, वहीं नगर के शास. नवीन कन्या महाविद्याल में सुबह 10 तक ध्वजा नहीं फहराया गया था। जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं युवाओं में आक्रोश देखा गया।

आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं शासन-प्रशासन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना सभी के लिए अनिवार्य व कर्तव्य है। लेकिन राष्ट्रीय ध्वज को समय पर फहराने में लापरवाही बरती जाती है तो यह दंडनीय अपराध है। इसका आम आदमी पार्टी जमकर विरोध करती है और लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।

आप नेता चक्रधारी ने कहा कि शास. हरि. हायर सेकेण्ड्री स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रिय विधायक ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जबकि यह नवीन कन्या महाविद्यालय स्कूल परिसर में ही लगा हुआ है, लेकिन वहां ध्वजा नहीं फहराया गया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाही की गई। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण पर लापरवाही नहीं बरतना चाहिए, इससे देशवासियों की आस्था जुड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news