गरियाबंद

वरिष्ठ चिकित्सक ने फहराया ध्वज
27-Jan-2022 2:45 PM
वरिष्ठ चिकित्सक ने फहराया ध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैडम चौक पर स्वच्छता अभियान नवापारा के ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, समाजसेवी सुरेखा गदिया ने तिरंगा ध्वजा फहराया। इसके अलावा अन्य अतिथि के रूप में पालिका सभापति संध्या राव, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, प्रधानपाठक गोपाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, श्याम किशोर शर्मा, विनोद जैन, सेवानिवृत्त पोस्टमैन अब्दुल जब्बार, समाजसेवी उत्तम गोलछा उपस्थित थ।
सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष राव भांडुलकर के अलावा अहमद रिजवी, रिजवान खोखर, जिनसन मो सलीम व अंजू निर्मलकर ने पुष्प माला एवं पुष्पगुच्छ किया।

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर नाड़ी वैद्य विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गदिया ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह देश है उन दीवानों का है, जहां हर व्यक्ति अपने हिंदुस्तान पे मरता है। नगर में सांस्कृतिक एकता की मिसाल बनी रहे। यहां हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ ही रहे तथा सब हिंदुस्तानी बनकर भारत माता का मान बढ़ाएं और अपने देश की शान तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नवापारा नगर ने स्वच्छता के सोपान पर अपना स्थान बनाया है आगे भी नगर को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। नगर के मैडम चौक में आयोजित इस कार्यक्रम की साज-सज्जा तीन रंग के गुब्बारों से किया गया था। साथ ही ध्वज केंद्र भी बहुत ही आकर्षक बनाया गया था। जिसके कारण राह चलते हर कोई यहां पर अपना सेल्फी लेते दिन भर दिखते रहे।

इस दौरान अब्दुल जब्बार पोस्टमैन के पद पर नवापारा नगर में 35 वर्ष सेवा दिए उनके सेवानिवृत्त होने पर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ डॉ राजेंद्र गदिया, सुरेखा गदिया, पालिका सभापति संध्या राव, समाजसेवी आशुतोष भांडुलकर ने सम्मान किया। अंत पालिका सभापति संध्या राव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब स्वयमेव संकल्पित होकर अपने अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रह कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर के विशिष्ट नागरिकगण, मातृशक्ति, युवक-युक्तियों सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news