कांकेर

तमिलनाडु ले जा रहे 11 नाबालिगों को पुलिस ने दलालों से छुड़ा परिजनों को सौंपा
03-Feb-2022 9:41 PM
तमिलनाडु ले जा रहे 11 नाबालिगों को पुलिस ने दलालों से छुड़ा परिजनों को सौंपा

कागजी कार्रवाई और ट्रेन नहीं चलने से कांकेर नहीं ला पाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 3 फरवरी।
छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जा रहे 11 नाबालिगों को पुलिस ने दलालों के चंगुल से छुड़ा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। दलालों के कब्जे से छूटे नाबालिगों में 9 बालिकाएं  व दो बालक हैं। ये सभी  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। अच्छी वेतन और सुविधाएं देने का प्रलोभन देकर उन्हें  तमिलनाडु ले जाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में रेलवे पुलिस ने लगभग 3 महीने पहले सभी का रेस्क्यू किया था। लेकिन, 2 राज्यों के बीच फंसी कागजी कार्रवाई और ट्रेन नहीं चलने की वजह से उन्हें छत्तीसगढ़ नहीं ला पाए थे। बुधवार को तमिलनाडु प्रशासन की 8 सदस्यीय टीम सभी को कांकेर लेकर पहुंचीं, जहां इन बच्चों को कांकेर जिला प्रशासन को सौंपने की कार्रवाई की गई।

बताया गया कि तीन महीने पहले जब ये सारे बच्चे ट्रेन से तमिलनाडु के सेलम जिला के हिरोंदा रेलवे जंक्शन पहुंचे तो रेलवे पुलिस को इन पर शक हुआ। पुलिस ने सभी बच्चों से पूछताछ की। जिससे ज्ञात हुआ कि वे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर समेत अन्य आसपास के गांव के रहने वाले हैं। 300 रुपए रोजी के हिसाब से पोल्ट्री फार्म, बोरवेल गाड़ी समेत अन्य जगहों पर मजदूरी का काम करने के लिए जा रहे थे। ये सभी बच्चे एजेंट के जरिए पहुंचे थे। लेकिन वो एजेंट कौन है, पुलिस को ये पता नहीं चल सका है।

बच्चों ने जब अपना नाम और पता बताया तो तमिलनाडु प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के कांकेर प्रशासन को सभी नाबालिगों की जानकारी दी। बच्चों के बताए अनुसार कांकेर पुलिस की  टीम गांव पहुंची। बच्चों के परिजन से मुलाकात कर सारी जानकारी जुटाई। जब 11 बच्चों के मजदूरी के काम के लिए तमिलनाडु जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों राज्यों के बीच बच्चों को वापस लाने की कागजी कार्रवाई शुरू हुई थी।

कांकेर जिले की बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 2 बालक बोरवेल गाड़ी में काम करने जा रहे थे और एक बालिका से अभी बात हुई है वो पोल्ट्री फार्म में काम करने के लिए जा रही थी, अन्य की काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग होने का बाद ही पूरा खुलासा होगा। फिलहाल एजेंट और जिस कंपनी में ये लोग काम करने जा रहे थे, इसका पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। कुछ पता चलेगा तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news