कांकेर

बार-बार बिजली गुल, पेयजल को लेकर हाहाकार
08-May-2024 10:14 PM
बार-बार बिजली गुल, पेयजल को लेकर हाहाकार

पार्षदों और ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 मई। विद्युत अवरोध के चलते शहर और गांव में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। जरा सी हवा की गति बढ़ जाने से बिजली गुल हो जाती है। जिससे केवल अंधेरे की ही समस्या नहीं होती, वरन खेतों की सिंचाई भी नहीं होने से फसल भी सूखने लगे हैं। विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा को लेकर शहर के पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है।

नगर पालिका के कांग्रेस के पार्षदों ने बताया कि बार हो रहे विद्युत अवरोध के कारण जल आवर्धन योजना के अंतर्गत संचालित दशपुर और बागोड़ के प्लांट नहीं चल पा रहे, जिससे शहर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

नगर पालिका के पार्षदों आनंद चौरसिया, नरेश बिछिया, जितेंद्र वैद्य, अजय सिंह रेणु, माला मुकेश तिवारी, लीना मनोज जैन, मोनू शादाब आदि ने कलेक्टर के नाम आज एक ज्ञापन देकर नियमिन रूप से विद्युत सप्लाई करने की मांग की है।

 इसी तरह तुएगहन के सलिहा पारा में भी पानी की समस्या से गांव में हाहाकार मचा हुआ है। नलजल योजना के तहत गांव में सुविधा तो है लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। एक तो विद्युत अवरोध के कारण मोटर नहीं चल पा रहे हैं, वहीं जल का स्तर कम हो जाने के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा है। जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  ग्रामीणों ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी को शिकायत देकर पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news