कांकेर

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बालिका गृह में कंबल बांटे
04-Feb-2022 10:20 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बालिका गृह में कंबल बांटे

कांकेर, 4 फरवरी। कांकेर जिले के ग्राम सरंगपाल में श्री नामोमल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित तथा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त जे पी इंटरनेशनल स्कूल  प्रबंधन एवं प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के मार्गदर्शन में सेवा एवं सरोकार योजनांतर्गत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नंदनमारा एवं सिंगारभाट में स्थित ओल्ड एज होम एवं बालिका गृह में कंबल एवं मास्क का बांटा।

संस्था द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा को सर्वोपरि मानना हमेशा से ही लक्ष्य रहा है। वर्तमान स्थिति में बढ़ती हुई ठंड एवं सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े एकमात्र सहारा बना हुआ है, जिसको देखते हुए हैं सेवा तथा सरोकार योजना के अंतर्गत स्कूल परिवार द्वारा जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से कंबल बांटा गया। वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागृत कर एवं उनसे दूर रहने के उपाय बताते हुए मास्क का वितरण किया गया। कंबल एवं मास्क मिलने पर लोगों को चेहरे खिलते हुए नजर आए। जो विद्यालय परिवार का सराहनीय पहल रहा। संस्था के चेयरमैन प्रताप राय गिदवानी का यह पहल विद्यालय द्वारा जरूरतमंदों के लिए सेवा एवं सरोकार के तहत अनवरत् जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news