कांकेर

खुदकुशी के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक फरार
07-Feb-2022 8:28 PM
खुदकुशी के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 7 फरवरी।
कार के एक्सीडेंट होने पर कार के बदले नई कार देने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से निरंतर प्रताडि़त किए जाने से हताश व परेशान होकर पखांजूर निवासी हृदय मजूमदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक फरार है।

मामला पखांजूर थाना के अंतर्गत ग्राम कोंडे का है। 19 जनवरी को कार क्रमांक सीजी 19 बीएन 9050 को एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।  इस बात को लेकर कार मालिक शिबू रविदास निवासी पखांजूर ने कापसी के नया पेट्रोल पंप के पास कार में आया और हृदय व गवाह पवित्रो मंडल को कार सहित रोका और शिबू ने हृदय मजूमदार को धमकाया कि तुम  मेरे कार को एक्सीडेंट कर दिए हो, जिससे  क्षतिग्रस्त हो गया है। अब मैं इस कार को नहीं रखूंगा। मुझे नया कार चाहिए अब तू कैसे भी करके मुझे नया कार लाकर दे दे। यह कहते हुए उसे धमकियां दी व शिबू, छोटका उर्फ विद्या दास व एक अन्य व्यक्ति ने गाली गलौज कर हृदय मजूमदार से मारपीट की। वे  नया कार देने लगातार प्रताडि़त करते रहे।  तीनों ने हृदय को मारकर बडग़ांव पुल नदी में फेंक देने की धमकी भी दी।

पखांजूर रोड में कार मालिक शिबू उसके साथी ने हृदय मजूमदार से बार-बार कहते रहे कि वे इस कार को घर नहीं ले जा रहे हैं, उसके बदले उन्हें नया कार चाहिए। वे हृदय को लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहे, जिससे वह तंग आकर अगले दिन 20 जनवरी को वार्ड नंबर 2 पखांजूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

आरोपियों द्वारा प्रताडि़त करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पाए जाने पर थाना पखांजूर में धारा 306, 506, 294 ,323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के बाद उसे 5 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी गजानंद साहू फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news