कांकेर

प्रेमी ने नहीं, मैं खुद भागकर आई हूं...
08-Feb-2022 9:53 PM
प्रेमी ने नहीं, मैं खुद भागकर आई हूं...

विदाई के बाद दुल्हन रास्ते में प्रेमी संग फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 8 फरवरी।
शादी कर दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन रास्ते में ही फि ल्मी स्टाइल में प्रेमी के साथ फरार हो गई। मंडप से विदा होने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी को लगातार लाइव लोकेशन देती रही थी। लघु शंका के बहाने गाड़ी रुकवाई और मौका पाकर प्रेमी के कार में सवार होकर रफू चक्कर हो गई। दुल्हन को सारे बाराती और दुल्हा ढूंढते रह गए।

लगातार तलाश के बावजूद दुल्हन के नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने तत्काल इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानपुर पुलिस ने सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया था। कांकेर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दुल्हन और प्रेमी को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा निवासी आरती सहारे का प्रेम प्रसंग 5 वर्षों से बस्तर के बकावंड निवासी विकास गुप्ता से चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। परिवार वालों ने युवती के बालिग होने के साथ ही उसका विवाह सामाजिक रीति रिवाज से महाराष्ट्र के सवारगांव के युवक से तय कर दिया।  युवती के भाग जाने की आशंका से पहले ही बालोद जिले के दल्लीराजहरा लाकर परिजनों के बीच उसे नजरबंद कर दिया गया था।

युवती ने वहां से भागने की कोशिश भी की थी, पर सख्त पहरे के चलते नाकाम साबित हुई। इस दरम्यान शादी की तय तारीख 6 फरवरी को युवती की शादी  कर दी गई। विवाह के बाद बारात विदा भी हुई। बारात महाराष्ट्र के लिए मानपुर हो कर निकली।
 
सुबह 4 बजे दुल्हन ने लघुशंका के बहाने कार रुकवाई और पीछे कार में आ रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन को न पाकर ससुराल वालों ने तत्काल इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया । कांकेर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दुल्हन और प्रेमी को पकड़ लिया। दुल्हन शादी के पहले से ही पल पल की लोकेशन रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए प्रेमी को दे रही  थी।

पुलिस की पकड़ में आने के बाद दुल्हन ने मंगलसूत्र उतार दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी शादी के नाम से ही तबीयत बिगड़ गई थी और बेहोशी में मेरी शादी हुई। मेरी हालात सात फेरे लेने लायक भी नहीं थी, लेकिन मेरी बुआ ने मुझे पकडक़र सात फेरे करवाई है। उन्होंने पुलिस से कहा कि मेरे प्रेमी ने मुझे नहीं भगाया, मैं खुद भागकर आई हूं और उससे शादी करूंगी। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने दुल्हन को परिजन को सौंप दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news