रायगढ़

रेडियो जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
10-Feb-2022 4:41 PM
रेडियो जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

रायगढ़, 10 फरवरी। कलेक्टर भीम सिंह ने रेडियो जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। सीईओ जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल भी इस दौरान साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कोविड के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा प्रारंभ किया गया रेडियो जनदर्शन का आज दूसरा प्रसारण था। जिसमें जिले भर के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने कॉल कर सीधा संवाद किया तथा अपनी समस्याओं को कलेक्टर से अवगत करवाया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मौके से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

इस दौरान बरमकेला की हिर्री गौठान की महिला समूह की ओर से शारदा मालाकार ने द्वारा पोल्ट्री फीड निर्माण मशीन की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने पोल्ट्री फीड मशीन उपलब्ध कराने की बात कही। बोंदा से सुजीत सिंह सिदार ने स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल नहीं होने से पशु एवं असमाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत करते हुए स्कूल के लिए बाउण्ड्रीवाल बनवाने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर द्वारा स्कूल में जल्द बाउण्ड्रीवाल बनवाने का आश्वासन दिया। रायगढ़ शहर से  सुधीर गुप्ता ने क्रेड़ा द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पंप के आवेदन के बाद भी आज पर्यन्त नहीं लगाने की जानकारी कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर ने मामले की जांच करवाकर शीघ्र पम्प लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसी तरह खरसिया ब्लाक के मकरी के रथराम राठौर द्वारा पैर टूटने एवं इलाज के लिए अर्थिक मदद की मांग की। जिस पर कलेक्टर  द्वारा उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही।
चिंतामणी पटेल द्वारा रोड के संकरे होने के कारण आवागमन में दिक्कत की बात रखी। इस पर कलेक्टर ने वहां व्यवस्थित रूप से शोल्डर वर्क करवाने के निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news