रायगढ़

रेस्टोरेंट में मारपीट, 3 गिरफ्तार
11-Feb-2022 2:51 PM
रेस्टोरेंट में मारपीट, 3 गिरफ्तार

खाने को लेकर विवाद के बाद की तोडफ़ोड़  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। 
खाना खाने के विवाद को लेकर खरसिया के तीन युवको को रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट कर तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक युवक फरार हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस चैकी खरसिया में विक्की महंत निवासी ग्राम सपिया थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा तथा बाईपास रोड पर शेर-ए- पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट चलाने वाले विजय सिंह द्वारा खरसिया के 3-4 युवकों पर मारपीट करने व ढाबे में तोडफ़ोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराया। ढाबा पर उत्पात मचाने वाला आरोपी कमलेश नायडू चैकी खरसिया क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है तथा मारपीट में शामिल आरोपी राहुल राठौर, योगेश जाधव और लोकेश बंजारे पर पूर्व में गंभीर अपराधों में संलिप्त थे जिसे देखते हुए चैकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर आरोपियों की धरपकड़ की गई जिसमें आरोपी राहुल राठौर 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया चैकी एवं थाना खरसिया जिला रायगढ़, योगेश जाधव यादव निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी तेलीकोट रोड खरसिया चौकी एवं थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं आरोपी, लोकेश बंजारे निवासी ग्राम महका चौकी खरसिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का एक साथी कमलेश नायडू फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news