रायगढ़

मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, 30 मवेशी व ट्रक जब्त
12-Feb-2022 6:30 PM
मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, 30 मवेशी व ट्रक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 फरवरी। गुरूवार की शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक आर.एन.साय को मुखबीर से सूचना मिला कि एक ट्रक में मवेशियों को भरकर लारीपानी से लैलूंगा की ओर ले जा रहा है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरक्षक हेलारियुस तिर्की, राजू कुमार के साथ लारीपानी रोड पर नाकेबंदी किया। इस दौरान 30 नग मवेशी बरामद करते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम करीब 06 बजे पुलिस टीम द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 14 डी 0201 आते देख रोका गया, पूछताछ करने पर ट्रक का चालक सैफअली खान एवं साथी हारून कुरैशी निवासी वार्ड क्र0 04 लोहरदगा थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा (झारखण्ड) का निवासी बताया। ट्रक के डाला को चेक करने पर अंदर  मवेशियां थी, जिसके संबंध में ड्रायवर और उसके साथी से कड़ी पूछताछ करने पर झारखण्ड ले जाना बताये जिन्हें मवेशियों की तस्करी के संबंध में परिवहन संबंधी कागजात एवं पशु चिकित्सा प्रमाण पत्र मांग किया गया। जिस पर दोनों चुप्पी साधे रहे। आरोपियों द्वारा कृषक मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाना पाये जाने पर आरोपियों पर थाना प्रभारी द्वारा छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 6, 4 एवं 10 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 30 नग कृषिधन एवं ट्रक की जब्ती की गई। कृषक मवेशियों के चारा, पानी की व्यवस्था कर आरोपियों को पशूक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news