रायगढ़

जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 4 पकड़ाए
13-Feb-2022 2:43 PM
जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 4 पकड़ाए

80 हजार रूपये समेत 3 बाईक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र अन्तर्गत अवैध शराब, कबाड़ एवं जुआ सट्टा के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने निर्देशित किया गया है। सामाजिक बुराई जुए की लत से लोगों को बचाने पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा प्रभारियों को अपने क्षेत्र तथा सीमावर्ती थाना क्षेत्र में भी जुए की फड पर संबंधित थाना क्षेत्र से सामंजस्य बिठाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत सारंगढ़ व कोसीर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 80 हजार रूपये के 3 मोटर सायकल जब्त करते हुए जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी की शाम वरिष्ठ अधिकारियों से मिले सूचना पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा थाना सारंगढ़ एवं कोसीर स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर कोसीर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बटाउपाली के जुआ फड़ पर सुनियोजित तरीके से रेड कार्रवाई किया गया।

इस दौरान बटाउपाली मुडा तालाब में 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान को घेराबंदी कर जुआ फड पर जुआ खेलते पकडा गया। मौके पर जुआडियान, फिरत रत्नाकर साकिन बटाउपाली, नरेन्द्र चौहान कुटेला सारंगढ, मनोज देवांगन सरबटीयापारा सारंगढ़, संजय जायसवाल झरियापारा सांरगढ के फड़ एवं पास से जुमला रकम 80,000 रूपये, 52 पत्ती तास के दो गड्डी एवं एक बोरी तथा फड के पास खड़े आरोपियों के 03 मोटर साइकिल गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। चारों आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आने वाले समय में जुआ की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news