रायगढ़

लैलूंगा क्षेत्र में पहुंचा हाथी, मकान तोड़ा
13-Feb-2022 2:47 PM
लैलूंगा क्षेत्र में पहुंचा हाथी, मकान तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी ।
रायगढ़ जिले में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का आतंक है। आए दिन इन जंगली हाथियों के उत्पात की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनते रहती है। वन विभाग के द्वारा हाथी के बढ़ते उत्पात को रोकने तमाम उपाए किये जाते हैं, परंतु आज भी जंगली हाथियों का उत्पात कम होने के बजाए बढ़ते ही जा रहा है। इसी तरह  लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम गुनु में हाथी ने एक मकान को  ढहा दिया है। साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गांव में अंदर जंगली हाथियों की मौजूदगी से पूरे ग्रामीण दहशत में है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलंूगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुनु में 5 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है।  बताया जा रहा है कि इन्हीं जंगली हाथियों के द्वारा एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाते हुए ढहा दिया गया है।

जिससे पूरे गांव में दहशत बना हुआ है। गांव के अंदर हाथी घुसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर जंगली हाथियों को जंगलों की तरफ खदेडऩे में लग गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव सहित आसपास एक दर्जन से भी अधिक गांवों में जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। इन जंगली हाथियों के द्वारा जंगल से निकलकर गांव की तरफ रूख करते हुए किसानों के फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती जरूर है मगर तब तक हाथी के द्वारा बडा नुकसान ग्रामीणों को पहुंचा दिया जाता है।

विदित रहे कि लैलूंगा क्षेत्र के जंगलों में हाल ही में एक जंगली हाथी की 20 दिन पुरानी लाश मिली थी। रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते जंगली हाथियों की संख्या और विकास के नाम पर लगातार कटते जंगलों से हाथी अब गांव की ओर रूख करने लगे हैं। जिले के अलग अलग वन परिक्षेत्रों में हाथियों का अलग अलग दल विचरण कर रहा है। लगातार बढ़ते हाथियों की संख्या से हाथी और मानव के बीच द्वंद्व जारी है, जिसके परिणाम अक्सर सामने आते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news