रायगढ़

निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी
13-Feb-2022 3:46 PM
निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी

मकान मालिक की दबने से मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी ।
रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागरामुड़ा में शनिवार की देर शाम एक निर्माणाधीन दो मंजिला भवन एकाएक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में मकान मालिक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसमें बाद में मकान मालिक की मौत हो गई है और एक अभी भी गंभीर बताया जा रहा है और एक अन्य मजदूर को सकुशल निकाल लिया गया है।  

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कसडोल निवासी योगेश महराज (30) जिंदल कोल माइंस से लगे ग्राम जांजगीर के आश्रित गांव नागरामुड़ा में स्वयं की जमीन पर दो मंजिला मकान बनवाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान दूसरे मंजिल की ढलाई होने के बाद कल शाम योगेश महराज अपने अन्य साथी चर्तुभुज व संतोष के साथ देखने गया था। ढलाई काम के कुछ घंटों बाद अचानक पूरा भवन सेट्रिंग समेत भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने की इस घटना में मकान मालिक योगेश बुरी तरह दब गया था और साथ साथ चर्तुभुज तथा उसका साथी संतोष मलबे के नीचे आ गए थे।

पुलिस वहां मौजूद लोगों की मदद से संतोष को तत्काल निकाल गया, लेकिन मकान मालिक योगेश की मौत हो चुकी थी, वहीं चर्तुभुज अभी भी गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक का यह कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news