गरियाबंद

ताम्रध्वज ने माघी पुन्नी मेला तैयारियों का किया निरीक्षण
13-Feb-2022 4:04 PM
ताम्रध्वज ने माघी पुन्नी मेला तैयारियों का किया निरीक्षण

महाशिवरात्रि पर सीएम करेंगे लक्ष्मण झूला का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 फरवरी।
देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला 16 फरवरी से शुरू हो रहा हैं। मेले की तैयारी अंतिम चरण पर है। शनिवार देर शाम प्रदेश के धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू राजिम माघी पुन्नी मेला आयोजन संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंच, महानदी आरती, बैठक व्यवस्था, सडक़, लक्ष्मण झूला और अन्य तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान धर्मस्व मंत्री ने कुलेश्वर मंदिर का दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना भी की। धर्मस्व मंत्री ने निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिनन विभागों द्वारा की जारी रही तैयारी की समीक्षा भी किया।

राजिम का मुख्य आकर्षण लक्ष्मण झूला पर मंत्री श्री साहू ने कहा कि लक्ष्मण झूला का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, एसडीएम अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, जल संसाधन, नगर पालिका, लोक निर्माण, पीएचई विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि ताराचंद मेघवानी, अशोक श्रीवास्तव, भावसिंह साहू, राघोबा महाडिक़, बैसाखूराम साहू, रतीराम साहू, विकास तिवारी, सौरभ शर्मा, राजा चावला, मेघनाथ साहू आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं लोक परम्पराओं पर आधारित कार्यक्रम की प्रमुखता रहेगी। मुख्य मंच पर प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रंगारंग प्रस्तुति होगी। मुख्य मंच के अलावा एक अलग मंच बनाया गया है, जहां मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी संस्कृति और रीति रिवाजों से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। मेले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news