रायगढ़

ऑनलाईन परीक्षा की मांग को लेकर दिया धरना
14-Feb-2022 2:57 PM
ऑनलाईन परीक्षा की मांग को लेकर दिया धरना

केजी कॉलेज के छात्र एवं एनएसयूआई ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी । 
एनएसयूआई के छात्रों ने केजी कॉलेज परिसर में ऑनलाइन एग्जाम की मांग पर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित बीएससी, बीए, बी कॉम सभी डिपार्टमेंट से 5 वें सेमेस्टर के छात्र शामिल रहे। कॉलेज के छात्रों ने घंटों कॉलेज के बाहर विरोध जताते रहे। छात्रों ने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे लगाए।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज में निर्माण कार्य के चलते छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हुआ है। वहीं आनलाइन पढ़ाई की वजह से तैयारी भी ठीक से नहीं हो पाई है। छात्रों का कहना है कि हमारी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई गई है। यदि परीक्षा ऑफलाइन की जाती है तो यह छात्रों के साथ गलत होगा। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन लिया कलेक्टर ने इस संबंध में युनिवर्सिटी में बात करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा मांग पूरी नहीं होने पर यूनिर्वसिटी जाकर धरना दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news