गरियाबंद

जलजीवन मिशन से हरघर में मिलेगा शुद्ध पेयजल - रोहित
15-Feb-2022 3:19 PM
जलजीवन मिशन से हरघर में मिलेगा शुद्ध पेयजल - रोहित

किरवई में कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 फरवरी।
किरवई में नवनिर्मित मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय एवं बस स्टैंड में वाटर कूलर का लोकार्पण तथा ग्राम की इष्ट देवी पुजेरिन दाई स्थल में स्टील जाली, बंगला पारा में 5 लाख की लागत से पक्की नाली निर्माण का भूमिपूजन  हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता सरपंच यथार्थ शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष नारायण साहू, पूर्व जनपद सदस्य गेंदलाल साहू, उप सरपंच नरेश साहू, कोमा सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, पूर्व सरपंच रेखा साहू मौजूद थे।

अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। पश्चात पटाखे फोड़ कर बाजे-गाजे की धुन पर इन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय एवं वाटर कूलर स्टील ग्रिल के शुभारंभ होने पर ग्रामीणों में खुशी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सामने गर्मी का मौसम है और लोगों को ठंडे पानी मिलेगी यह निश्चित ही अनुकरणीय पहल है। जिपं सदस्य रोहित साहू एवं सरपंच यथार्थ शर्मा की सजगता ने गर्मी आने से पहले ही ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है, इसके लिए ग्रामीणों ने उपस्थित अतिथियों का आभार माना।

इस मौके पर रोहित साहू ने कहा कि यह संत कवि पवन दीवान का गांव है, यहां मैं आकर अपने आपको अत्यंत सौभाग्यशाली मान रहा हूं। उन्होंने अपने समय कभी कविताओं के माध्यम से तो कभी राजनेताओं के पास जाकर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कदम आगे बढ़ाते गए, पवन दीवान की बदौलत ही अनेक विकास की सौगातें क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश को मिली है। सबसे बड़ी बात उन्होंने राज्य निर्माण के लिए जो भूमिका निभाई है, उनका कोई तौल नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए ग्राम किरवई में करोड़ों की स्वीकृति मिली है बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं ग्राम के युवाओं को राष्ट्र हित ग्राम हित मे योगदान देने नशा मुक्त करने आह्वान किया।

सरपंच यथार्थ शर्मा ने कहा कि रोहित भैय्या के आशीर्वाद सदा मिलता रहे। निश्चित ही किरवई विकास की नए आयाम प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर वार्ड पंच संतोष साहू, संतोषी साहू, शांता काटरे, मुकेश बंजारे, अमेरिका धु्रव, गिरीश दीवान, शकुंतला साहू, शांति साहू, धनीराम साहू, कीर्ति साहू, कुंती साहू, दसोदा सेन, डिगेश्वर साहू, धनाजी विश्वकर्मा, गंगाबाई, हेमीन साहू, भागवत साहू, रेखा साहू, शांता साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news