रायगढ़

विशेष अभियान, 60 स्थायी वारंट तामिल वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार
15-Feb-2022 3:59 PM
विशेष अभियान, 60 स्थायी वारंट तामिल वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने चार जिलों से पकड़े 9 वारंटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 फरवरी । 
एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर स्थायी वारंटियों की तामिली के  लिये चलाये गये विशेष अभियान में सोमवार की शाम तक 60 स्थायी वांरट एवं 09 गिरफ्तारी वारंट की तामिली अलग-अलग थाना चौकियों में किया गया है। पिछले दो दिनों में चौकी खरसिया द्वारा 11, कोतवाली थाने से 09, थाना घरघोड़ा से 07, थाना खरसिया से 06, थाना पुसौर से 05, थाना पूंजीपथरा से 04, सारंगढ़ से 03 एवं थाना तमनार, धरमजयगढ़, भूपदेवपुर, से 2-2 व शेष थानों से 1-1 स्थायी वारंटो की तामिली की गई है।

अभियान के दूसरे दिन कोतवाली थाना की टीम थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में 9 स्थायी वारंटों की तामिली की गई है। लंबे समय से फरार वारंटियों की तामिली के लिए थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा अपने संपर्क सूत्रों से वारंटियों का पता लगाया गया, जिसमें ओडिशा, फरसाबहार जशपुर, कोटा बिलासपुर तथा बाराद्वार जांजगीर में स्थायी वारंटियों के छिप कर रहने की जानकारी पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ भेजकर वारंटियों को थाना लाकर न्यायालय पेश किया गया है।

वहीं कल चौकी खरसिया की टीम द्वारा 7 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है। स्थायी वारंटों की तामिली के लिये चलाये जा रहे अभियान में रुथाना व चैकी खरसिया द्वारा 17 वारंटों की तामिली की जा चुकी है। चौकी खरसिया पुलिस के हाथ 6 साल पुराना आबकारी एक्ट का स्थायी वारंटी शगुन लोहरा हाथ आया। काफी खोजबिन करने के बाद चौकी खरसिया की पुलिस वारंटी तक पहुंची, वारंटी कोयला बीनकर उसे बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था, वारंटी की दयनीय की स्थिति देखकर पुलिस भी असमंजस में दिखी।

वारंटी को उसी हालत में न्यायालय पेश करना उचित न जानकर चैकी प्रभारी वारंटी को नये कपड़े उपलब्ध कराकर स्थायी वारंट के निपटारन के लिये जे.एम.एफ.सी. खरसिया के न्यायालय में वारंटी को पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news