गरियाबंद

रायगढ़ में मारपीट, राजस्व अमले ने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
15-Feb-2022 5:06 PM
रायगढ़ में मारपीट, राजस्व अमले ने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 फरवरी । 
रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकार  राजस्व एवं तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक भृत्य के साथ कतिपय अधिवक्ताओं द्वारा गाली गलौच व मारपीट व नायब तहसीलदार , तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना के विरोध में व गिरफ्तारी की मांग को लेकर छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर गरियाबन्द जिले के कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों, लिपिक संघ, पटवारी संघ एवं कोटवार संघ  द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गाँधी मैदान में मांग धरना कर रैली निकाल कलेक्ट्रोरेट पहुँच कलेक्टर के नाम सयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन के माध्यम से मांग पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दिया। सोमवार को जिला मुख्यालय स्तिथ गांधी मैदान में जिले के कनिष्ठ प्रसाशनिक सेवा अधिकारी लिपिक संघ, पटवारी संघ व कोटवार संघ जमकर धरना प्रदर्शन पश्चात रैली निकाल क्लेट्रोरेट पहुँचे, जहाँ कलेक्टर  पहुचने में देर होते देख सभी प्रदर्शन कारी मुख्य गेट पर बैठ कर जमकर नारेबाजी कर सयुक्त कलेक्टर ऋचा ठाकुर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपे।

सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि घटना को अंजाम देने वाले समस्त आरोपियों को आज ही गिरफ्तार किया जाये , सभी न्यायलयों में सुरक्षा के लिए 1-4 की गार्ड साथ एक मोहरीर व्यवस्था , इस प्रकरण की घटना का पुनरावृति न हो, उक्त मांगों की पूर्ति न होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जावेगा ।

इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नीलमणि दुबे, कृष्ण मूर्ति दीवान, घनश्याम जंघेल,  ख्याति कंवर, मनोज खरे, मनोज कवर, टीकम नागवंशी, पन्नालाल देवंशी, सुदामा ठाकुर, धनेशराम जगत, दानी सिंह ठाकुर पुनीत राम यदु, उपस्थित थे।

तहसीलदार नीलमणि दुबे ने कहा कि तहसीलदार के ऑफिस में घुसकर राजस्व कार्यलय के कर्मचारियों की छबि धूमिल करने का प्रयास, दंगाइयों की तरह मारपीट कर भय व डर का माहौल बनाया गया जिसकी हम निंदा करते हैं, वही भूपेश सरकार से मांग करते हैं कि सभी न्यायालयों में 1 -4 की गार्ड की तैनाती किया जावे ताकि भय मुक्त होकर कार्य किया जा सके, मांगे पूरी नहीं होने पर सभी कर्मचारियों के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news