गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला 16 से, तैयारियां पूर्णता की ओर
15-Feb-2022 6:59 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला 16 से, तैयारियां पूर्णता की ओर

पुन्नी स्नान में जुटेंगे श्रद्धालु, संत समागम समेत कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 15 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला शुभारंभ 16 फरवरी माघी पूर्णिमा से शुरू हो जाएगा, जो 1 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। इसके अंतर्गत 23 से 01 मार्च तक संत समागम समारोह होगा। राजिम माघी पुन्नी मेला त्रिवेणी संगम तीन नदियों पैरी, सोढूर एवं महानदी और तीन जिलों रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद का भी संगम है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में तीनों जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मेला की तैयारी में रात-दिन लगे हुए हैं। वहीं मेला में एक स्थाई कन्ट्रोल रूम स्थापना की गई है।

राजिम मेला क्षेत्र में आने वाले मार्गों की मरम्मत कराई गई है। मेला स्थल, संत समागम स्थल, लोमश ऋषि आश्रम, कुलेश्वर मंदिर, राजीव लोचन मंदिर और मुक्ताकाशी मंच इन सभी को आपस में जोडऩे के लिए नदी में अस्थाई आंतरिक सडक़ें बनाकर इन सडक़ों के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इन सभी स्थानों पर पेयजल के लिए पाईप लाईन और नल कनेक्शन लगा दिए गए हैं। संगम पर बने तीनों पुलों पर रोशनी के पर्याप्त प्रबंध करने लाईट लगाई गई है। रात में मेला स्थल को जगमग करने चारों तरफ हाईमॉस्क लाईट भी लगाई गई है। विद्युत मंडल द्वारा सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। नवापारा और राजिम के सभी मंदिरों का रंग-रोगन कर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। खाद्य विभागों द्वारा मेला स्थल पर दाल-भात खोले गये हैं। दाल भात केन्द्रों में 10 रूपए में भरपेट भोजन मिलेगा।

धर्मस्व मंत्री श्री साहू ने तीनों जिलों के अधिकारियों को दाल-भात केन्द्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में चावल की व्यवस्था करने तथा इन केन्द्रों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। मेला में चिकित्सा सुविधा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। तीनों जिलों के स्वास्थ्य विभागों के मेला स्थल पर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। मेला स्थल पर चौबीस घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी रहेगी है। साथ ही कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। रायपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवापारा की ओर नेहरू घाट के पास अस्थाई शिविर लगाया गया है। शिविर में डॉक्टरों को तैनात किया गया है। गरियाबंद जिले की ओर से मुख्यमंच के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

इसी प्रकार धमतरी जिले द्वारा भी शिविर लगाया जाएगा। एम्बुलेंस और 108 संजीवनी की सेवाएं लगातार उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं और संतों के स्नान के लिए संगम पर शाही कुंड बनकर तैयार है। माघ पूर्णिमा, जानकी जयंती और महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालु एवं संतगण पुण्य स्नान करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एसपी, एएसपी, एसडीओपी, आरआई, टीआई, एसआई, एसआई सहित पुलिस जवान दिन और रात ड्यूटी देंगे, वहीं मेला स्थल की निगरानी करने के लिए एक सौ अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सांस्कृति कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति

15 दिनों तक आयोजित होने वाले इस मेला में प्रदेश सहित अंचल के सुप्रसिद्ध लोक गायकों और कलाकारों द्वारा राज्य के पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक और छत्तीसगढ़ वासियों के मन में रचे-बसे कार्यक्रमों की प्रतिदिन प्रस्तुति दी जायेगी। राजीव लोचन मंदिर के ठीक सामने महोत्सव स्थल मंच पर यह आयोजन किया जाता हैं। कार्यक्रम के पहले दिन 16 फरवरी को शाम 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक पंडवानी गायिका उषा बारले तथा रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिलीप षंढग़ी की रंगारंग शुरूआत होगी। इसी तरह 01 मार्च महाशिवरात्रि तक प्रत्येक दिन तीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

पुन्नी स्नान में बड़ी संख्या में जुटेंगे श्रद्धालु

माघी पुन्नी के दिन तडक़े सुबह से ही हल्का गुलाबी ठंड के बीच राजिम के पवित्र नदी त्रिवेणी की धार में पुण्य स्नान करने, डुबकी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नदी तट पर पहुंचते हैं। पुण्य स्नान के साथ ही नदी की रेत में जगह-जगह महिलाएं-युवतियों द्वारा शिवलिंग बनाया जाता है। नारियल, बेलपत्ता, फूल शिवलिंग में चढ़ाते हैं। अगरबत्ती की खुशबू, वातावरण को बहुत ही सुगंधित करता है। स्नान पश्चात भक्तों की भीड़ भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव, श्रीराजीव लोचन मंदिर, लोमष ऋषि आश्रम में दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news