रायगढ़

सरकारी दफ्तर में तालाबंदी को लेकर थाने में शिकायत
16-Feb-2022 3:58 PM
सरकारी दफ्तर में तालाबंदी को लेकर थाने में शिकायत

वकीलों ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन बताया, कार्रवाई की मांग

रायगढ़, 16 फरवरी । दो दिनों तक सरकारी दफ्तरों में तालबंदी कर हड़ताल करने वाले कर्मचारियों की मुसिबत अब बढऩे वाली हैं अधिवक्ता संघ ने उनके इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन करार देते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।
इस संबध में एक शिकायत धर्मजयगढ़ पुलिस थाने में आज दर्ज करायी गयी हैं जिसमें तहसील अधिवक्ता संघ ने राज्य शासन या कलेक्टर की अनुमति के बिना 14 व 15 फरवरी को  कर्मचारियों व्दारा दफ्तरो में तालबंदी किये जाने की लिखित शिकायत की हैं जो अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता हैं इसके अलावा आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं, वहीं राज्य शासन के राजस्व के साथ खिलवाड़ भी किया गया कर्मचारियों का यह कृत्य अवैधानिक हैं इसके लिये जो कर्मचारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सिविल सेवा आचरण के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी हैं। जिले भर के सभी वकीलों ने स्टेट बार कौसिल के निर्देश पर आज काली पट्टी लगा कर काम किया रायगढ़ न्यायालय में भी अधिवक्ता काली पट्टी लगा कर काम करते नजर आये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news