रायगढ़

अधिवक्ता संघ के समर्थन में काली पट्टी लगा किया विरोध प्रदर्शन
17-Feb-2022 4:31 PM
अधिवक्ता संघ के समर्थन में काली पट्टी लगा किया विरोध प्रदर्शन

सारंगढ़, 17 फरवरी। जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट तथा पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के विरूद्ध की जा रही एकपक्षीय कार्रवाई, गिरफ्तारी के विरोध में संघ में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।

संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप राज पटेल, सचिव प्रफुल्ल तिवारी, सह सचिव रघुनन्दन स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ग्रंथपाल अनिल गोपाल, क्रीड़ा सचिव धनेश लहरे एवं कार्य कारिणी के सदस्यों के साथ अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों ने घोर विरोध करते हुए काली पट्टी लगाकर भारत माता चौक से तहसील कार्यालय तक अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद के जयघोष की गगनचुंबी नारा लगाते हुए जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा की जा रही आंदोलन के समर्थन में पैदल रैली निकाली।

रैली में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता ए आर भारती, भारत भूषण जोल्हे, आई सी मिश्रा, अर्जुन स्वर्णकार, एफ आर  निराला, एम आर जोल्हे, टी आर पटेल, ललीत पटेल, अरूण केशरवानी, विद्या मैत्री, रामेश्वर पटेल, दीपक तिवारी, देवेन्द्र नाथ नंदे, गोपेश द्विवेदी, देव प्रसाद कहार, चन्द्र शेखर जाटवर, प्रकाश चौधरी, मोजेश पटेल, योग प्रकाश चौधरी, सेतु बरेठ, रामायण बरेठ, शिवशंकरचौहान, दुलार पटेल,भरत टाण्डे, रामकुमार टण्डन,  सफेद साहु , विजय भूषण साहू, आनंद मोहन  साहू, गजानंद साहू, जगन्नाथ प्रधान, नर्मदा  तिवारी, संजू दीवान, एस के रात्रे, राजेश जायसवाल, बाबु लाल लहरे, दिल कुमार भारद्वाज, दीपक बेहार, झाडुराम बरेठ, शरद मेहर,बसंत कुर्रे,जनक महिलाने, भेस साहू, पोलेश्वर बनज, आदि सभी संघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news