रायगढ़

कोतरा रोड निगम काम्पलेक्स का छत हुआ जर्जर
18-Feb-2022 4:11 PM
कोतरा रोड निगम काम्पलेक्स का छत हुआ जर्जर

दुकानदारों ने उठाई जीर्णोद्धार की मांग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 फरवरी । 
नगर निगम रायगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं  सफाई अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 40 में महापौर जानकी काट्जू के अगुवाई में नगर निगम के आयुक्त एस जयवर्धन एवं निगम की टीम ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही वार्ड पार्षद श्यामलाल साहू द्वारा बताए गए समस्याओं को ध्यान में रखकर निराकरण हेतु आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कोतरा रोड़ क्षेत्र स्थित निगम काम्पलेक्स के दुकानदारों ने काम्पलेक्स के छत के जर्जर होनें का हवाला देते हुए जीर्णोद्धार की मांग उठाई है।

नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड निरीक्षण किया जाता है,वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है पार्षद ने नाली सडक़ निर्माण और अमृत मिशन पाइप लाइन के सही रूप से विस्तार तथा जर्जर नाली के मरम्मत की मांग की और वार्ड में स्थित निगम काम्पलेक्स के जर्जर छत को मरम्मत कराने दिखाया गया।

निरीक्षण दौरान नगर निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय, वार्ड के इंजीनियर यज्ञा सिदार, सफाई दरोगा सुपरवाइजर एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्ड 40 में साफ सफाई ठीक है वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों के मांग अनुसार नाली सडक़ निर्माण और नाली मरम्मत हेतु इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देशित किया गया। साथ ही अमृत मिशन योजना अंतर्गत पाइप लाइन के विस्तार हेतु सम्बंधित अधिकारी को भी बोला गया है। वार्ड अंतर्गत निगम कम्पलेक्स का छत जर्जर अवस्था मे है वहां के दुकानदारों ने जीर्णोद्धार की मांग की है, ई ई को स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news