रायगढ़

किरोड़ीमल नगर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
18-Feb-2022 4:12 PM
किरोड़ीमल नगर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग

सांसद गोमती साय से मिला प्रतिनिधि मंडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 फरवरी। 
रायगढ़ जिले के नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में रेल सुविधाओ के विस्तार को लेकर युवा नेता अतुल शर्मा ने अपनी आवाज उठाई है आज सांसद निवास पहुँच कर सांसद गोमती साय को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा है कि एक लंबे समय से किरोडीमल नगर रेल सुविधा को लेकर उपेक्षा का शिकार रहा है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद कुछ सुविधाएं अवश्य बढ़ी है मगर उन्हें विस्तार दिए जाने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले इस औद्योगिक नगर पंचायत में रेल सुविधाओ का विस्तार समय की मांग है।

भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ने इस मांग को गंभीरता से उठाते हुए अपने युवा साथियों एवं वरिष्ठ जनों के साथ रायगढ़ की सांसद गोमती साय को उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान समय में किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर भी संचालित है एवं स्टेशन का इन्फ्राट्रक्चर भी उच्च श्रेणी का हो चुका है बस कमी है तो कुछ अति आवश्यक ट्रेनों के ठहराव की श्री शर्मा ने सांसद को किरोड़ीमलनगर के भौगोलिक स्थिति से भी विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए बताया कि किरोड़ीमल नगर, नगर पंचायत के साथ-साथ औद्योगिक नगर भी है यह देश के हर प्रांत के लोग निवासरत है यहां के लोगों की बहुत ही पुरानी मांग रेलगाड़ी ठहराव की रही है जिसमें जनशताब्दी, उत्कल एक्सप्रेस एवं साउथ बिहार प्रमुख ट्रेनें हैं, इन ट्रेनों का स्टॉपेज कम से कम 2 मिनट भी किरोड़ीमल नगर में हो जाता है तो किरोड़ीमलनगर, जिंदल कॉलोनी, पतरापाली, उच्चभट्टी सहित अगल-बगल के दर्जनों गांव के लोगों को आपात स्थिति में इसका लाभ मिलेगा एवं रोजगार भी बढ़ेगा रायगढ़ सांसद गोमती साय ने इस विषय पर अपनी सहमति देते हुए इस मांग को आगे ले जाने और गाड़ी ठहराव के लिए शत प्रतिशत प्रयास करने की बात कही है।

सांसद  से मुलाकात के दौरान पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन शर्मा, भाजपा नेता गुन्नू राम निषाद ,भाजपा युवा नेता अतुल शर्मा ,राजकुमार सिंह राजपूत, यशवंत आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news