रायगढ़

गोधन न्याय योजना जनकल्याणकारी-उत्तरी
18-Feb-2022 5:20 PM
गोधन न्याय योजना जनकल्याणकारी-उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 फरवरी।
छग शासन की अति  महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ़ के गोठान ग्राम लेन्धरा में गोठान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 28 स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री, सजावट के समान आदि का बिक्री हेतु स्टॉल लगाया गया था, जिसमें 55650 रु की बिक्री समूहों द्वारा की गई।

बिहान योजना अंतर्गत  ही बैंक ऑफ बड़़ौदा, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक द्वारा बैंक क्रेडिट कैम्प का भी अयोजन किया गया था जिसमे कुल 22 स्व सहायता समूहों को 23 लाख रु का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति लेन्धरा को रोटरी टिलर समूहों को मक्का बीज हितग्राहियों को वर्मी खाद कीटनाशक वितरित किया गया , लघु धान्य फसल अंतर्गत रागी प्रदर्शन किया गया।

उद्यान विभाग द्वारा 2 समूह की महिलाओं को कटहल, अमरूद, निम्बू कुंदरू अशोक गुलमोहर  के पौधे का वितरण किया गया। गोठान मेले में विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कोसीर की टीम कबड्डी एवं रस्साकसी में विजेता रही फुगड़ी में नाचनपाली से फुलमत कोशले विजेता रही।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आज गोधन न्याय योजना के अंतर्गत बिहान के महिला समूहों को स्वरोजगार से रोजगार मिल रहा है और महिला समूह के बहने आत्म निर्भर हो रही हंै। आईआईटी मुम्बई से भी टीम रिसर्च हेतु गोठान मेले में पहुंची थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज जी,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, सरपंच ग्राम पंचायत शशि सन्तोष टंडन लेन्धरा मंचस्थ थे।

जनपद पंचायत कार्यालय से डीईओ हाबिल जगत, एडीओ संजू पटेल, भोला पटेल, भोला चौहान बी.पी.एम.संदीप तंबोली, एसी दिनेश पटेल, सुनील सिदार, पी.आर.पी.धनेश्वरी जांगड़े, आशा साहू, हेमलता देवांगन चन्द्रिका वैष्णव, पूरी बिहान टीम के साथ गोठान समिति अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों सक्रिय महिलाओं ने कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news