रायगढ़

गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े
19-Feb-2022 2:46 PM
गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
रायगढ़, 19 फरवरी । 
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत बाकारूमा रेंज के राजकोट गांव में बीती रात हाथियों का एक दल घुस गया। बताया जा रहा है कि हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने सहित दो से तीन ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया गया है। ऐसे में इलाके के ग्रामीण भयभीत हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 4 से 5 हाथियों का दल राजकोट गांव में घुस गया। जिसके बाद पूरे गांव में देखते ही देखते लोगों में अफरातफरी मच गई।ग्रामीण अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और विभाग के अधिकारियों व हाथी मित्र दल को इस बात की सूचना दी।

सूचना पर विभागीय अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को जंगल की ओर सुरक्षित भेजने का प्रयास करते रहे। अंतत: अमले को हाथियों के इस दल को जंगल की ओर भेजने में सफलता मिली लेकिन तब तक हाथी फसलों सहित कई मकानों को नुकसान पहुंचा चुके थे। ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों को सर छिपाने के लिए आशियाने की चिंता सता रही है। वहीं विभाग के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर विभागीय कवायद और तेज कर दी गई है। साथ ही हाथियों से हुए क्षति का आंकलन किया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में वन मंडल क्षेत्र में कुल 22 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। जिसमें 10 नर, 7 मादा व 5 शावक शामिल हैं। जो अभी भी गांव में दहशत का माहौल कायम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news