रायगढ़

डेढ़ माह में दूसरी बार लैलूंगा एसबीआई में सेंधमारी, जांच
19-Feb-2022 4:01 PM
डेढ़ माह में दूसरी बार लैलूंगा एसबीआई में सेंधमारी, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी।
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई में शुक्रवार की रात सेंधमारी करके चोरी की।  इसमें कितने रुपये चोर लेकर गए है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।  वहीं चोरी की सूचना के पुलिस व बैंक प्रबंधन मौके रुप मौजूद है। बार-बार वारदात को देखते हुए एक बार फिर से ट्रेकर डाग रूबी को बुलवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव रोड लैलूंगा पुलिस थाना से महज कुछ दूरी पर स्टेट बैंक आफ इंडिया मौजूद हैं। यह लैलूंगा नगर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। यहां देर रात तक लोगों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं रात में भी यहां वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को चोरों ने उक्त बैंक की दीवार में सुरंग बनाकर पहले अंदर जाने की कोशिश की परंतु इसमें नाकाम होने के बाद खिडक़ी तोडक़र अंदर पहुंचे और लाकर तोडऩे का प्रयास भी किए पर लाकर तोडऩे में नाकाम रहे।
तत्पश्चात आलमारी एवं केबिन से करीब 1 लाख 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पूरे प्रकरण की पुलिस सघन जांच पड़ताल कर रही हैं।

पूर्व में बैंक में हुए चोरी मामले के आरोपियों को खरसिया पुलिस ने पखवाड़े भर पहले गिरफ्तार किया था। अंचल में लगातार हो रही दुकानों व घरों में हो रही चोरी को लेकर लोगों में दहशत है। उन्होंने कई बार थाना में थाना प्रभारी से मिलकर रात में गश्त बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसे लेकर भी लोगों में आक्रोश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news