रायगढ़

चिरायु हृदय रोगी बच्चों का इको जांच के बाद होगा ऑपरेशन
19-Feb-2022 4:39 PM
चिरायु हृदय रोगी बच्चों का इको जांच के बाद होगा ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 फरवरी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ की चिरायु टीम द्वारा चिन्हित हृदय रोगी बच्चों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रथम जांच इको की सुविधा है। इसके लिए संबंधित चिरायु टीम व मेडिकल कॉलेज के आपसी समन्वय से शुक्रवार को चिरायु के हृदय रोगी 4 बच्चे क्रमश: प्रिया पटेल 9 वर्ष प्राथमिक विद्यालय सहसपानी, आसमा साहनी 14 वर्ष कन्या मा.शाला सारंगढ़, कृष सिदार 8 वर्ष प्राथमिक शाला भडि़सार, नव्या अनंत 6 वर्ष प्राथमिक विद्यालय डंगनिया शामिल हैं, जिन्हें मेकाहारा लाया गया है।
उपरोक्त सभी बच्चों का उच्च स्तरीय इलाज इको जांच के पश्चात ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज रायपुर में होगा।

शहर से दूर ग्राम भडि़सार की आरएचओ अर्चना बड़ा, सहसपानी की आरएचओ शारदा साहू और लेन्धरा की प्रेमलता पलांगे आरएचओ के प्रयास से चिरायु के बच्चे तैयार होते हैं, क्योंकि इनका सीधा सम्पर्क स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से होता है। वास्तव में यह काम बहुत कठिन है। मरीज को तैयार करना, उनको लेकर जाना, वहां पर्ची के लिये लाइन पे लगना, जांच करवाना और रिपोर्ट प्राप्त करना। 10 बजे पहुंचकर जांच करवाना और रिपोर्ट 3 बजे तक मिलना, परंतु जरूरतमंद और इन गरीब बच्चों का मुफ्त इलाज हो जाये इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

विदित हो कि चिरायु के हर कार्य में केजीएच के डॉ. माने, डॉ. गुप्ता, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. बिनोद नायक, डॉ. प्रीतम राज कुर्रे, तथा जतन के डॉ. सिन्हा,डॉ. मनीष कश्यप  का एवम सीएमएचओ डॉ. केसरी, जिला नोडल डॉ. योगेश पटेल का हमेशा सहयोग रहा है और हमेशा रहेगा। ये बच्चे चिरायु के अधिकारी डॉ. पीडी खरे के सानिध्य में रहे।

ब्लॉक चिरायु की मॉनिटरिंग व प्लानिंग खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सिदार व बी पीएम, एनएल ईजारदार के आपसी सामंजस्य में होता है।  इस इको प्लान में चिरायु टीम के अधिकारी डॉ. पीडी खरे, डॉ. प्रभा, डॉ. नम्रता, डॉ. बद्री पंकज, व फार्मासिस्ट योगेश चन्द्रा का सहयोग रहा कर्मठ चिरायु वाहन चालक कबीर की सूझबूझ से समय पर सुरक्षित पहुंचे और वापस आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news