रायगढ़

क्रिकेट : आदिवासी विकास विभाग ने शिक्षा विभाग को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह
19-Feb-2022 4:40 PM
क्रिकेट : आदिवासी विकास विभाग ने शिक्षा विभाग को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 फरवरी।
रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में पुलिस विभाग के द्वारा जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा जी के मार्गदर्शन में सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल  तथा थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों और आम नागरिकों के बीच मधुर संबंध स्थापित करने और खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग सद्भावना क्रिकेट विभागीय मैच आयोजित हुआ है।

उक्त स्पर्धा में आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के मध्य क्वाटर फाइनल खेला गया। जिसमें आदिवासी विकास विभाग ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल पहुंच गया है।

 विदित हो आदिवासी विकास विभाग ने 8 ओवर में 67 रन बनाए थे। शिक्षा विभाग ने पीछा करते हुए 10 ओवर में  64 रन ही बना पाए। आविवि सारंगढ़ प्रमुख विमल कुमार अजगल्ले ने सभी खिलाडिय़ों को जीत की  बधाई देते शुभकामनाएं दिए। विभागीय मैचों का समापन रविवार को खेल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news