रायगढ़

अमृत मिशन का पाइप लीक, सडक़ के बीच से निकला पानी
20-Feb-2022 3:28 PM
अमृत मिशन का पाइप लीक, सडक़ के बीच से निकला पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी।
सेठिनगर स्टेडियम के पास बोईरदादर मुख्य मार्ग एच पी गैस के सामने अमृत योजना के अंतर्गत बिछाए गए गुणवत्ता विहीन पाईप लाईन तेज जलापूर्ति से फट गई है। जिसके कारण कई गैलन पानी सडक़ के अंदर से लगातार बह रहा है।
पानी की पाइपलाइन फटने से आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों के सामना करना पड़ा रहा है। साथ ही साथ आवाजाही में भारी दिक्कतें भी हो रही है।  सडक़ पर हमेशा बड़ी गडिय़ो की आवाजाही बनी रहती है और बेतरतीब ढंग खोदकर सडक़ पर बिछाई गई पानी सप्लाई पाइपलाइनों के फट जाने की वजह से सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होते जा रहे है व अंदर ही अंदर धंसते भी जा रहें है,प्रशासन द्वारा यदि समय रहते इस स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जयाजा नही लिया गया तो इस मार्ग पर अनायास कोई भी अप्रिय या बड़ी घटना घट सकती है।

अभी इसी क्रम में एक और पहलू निकलकर सामने आ रहा है जब पानी चालू की गई तो रिसाव का स्पष्ट  कारण समझ आ गया खुदाई करने पर पता चला कि अंदर पाइप ही नही डला है केंद्र शासन की इतने बड़े योजना में ऐसी अनदेखी और लापरवाही समझ से परे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news