रायगढ़

सूरजगढ़ अप्रोच मार्ग निर्माण की गति धीमी
20-Feb-2022 3:29 PM
सूरजगढ़ अप्रोच मार्ग निर्माण की गति धीमी

भारी वाहनों के आवागमन पर रोक की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी।
लंबे समय से अपनी खराब स्थिति के चलते चर्चे में रहने वाला सूरजगढ़ पुल अप्रोच मार्ग के निर्माण की गति बढ़ाने के लिए क्षेत्र के शशांक पांडे ने डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह को जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि लंबे समय से सडक़ की खराब स्थिति को देखकर सोशल मीडिया में एक वीडियो के माध्यम से शशांक पांडे ने सडक़ निर्माण का विषय उठाया और चक्के जाम का आवाहन किया। 27 जनवरी को पड़ीगांव ग्राम के समीप चक्का जाम किया गया। प्रशासन ने भी तीव्र प्रतिक्रिया दिखाते हुए सडक़ का कार्य प्रारंभ किया। आंदोलनकारियों को यह आश्वासन दिया गया था कि सडक़ निर्माण की गति को तीव्र करने के लिए 12 घंटे बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सडक़ कार्य प्रारंभ होने के उपरांत भी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई।

इस संबंध में शशांक पांडे ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसे डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह के माध्यम से लिया गया। जिसमें प्रशासन द्वारा शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। शशांक पांडे ने बताया की वर्तमान में सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ तो है परंतु उसकी गति अत्यंत धीमी है। भारी गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक से सडक़ निर्माण कार्य को गति तो मिलेगी ही साथ ही दिन के समय में सरिया से लेकर पुसौर तक सामान्य आदमी को हो रही समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
चंद्रपुर मार्ग बंद होने से भारी गाडिय़ों की बड़ी संख्या सुरजगढ रोड से होकर गुजरती है। चन्द्रपुर रोड की तुलना में इस रोड की चैड़ाई कम है। साथ ही विद्यालय में छात्रों का जाना भी प्रारंभ हो गया है। जिससे अप्रिय घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news