रायगढ़

तहसील दफ्तर में भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हुए वकील
21-Feb-2022 2:51 PM
तहसील दफ्तर में भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हुए वकील

 अंबेडकर चौक से विशाल रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 फरवरी। 
एक सप्ताह पहले तहसील कार्यालय में वकीलों द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ साथ एक चपरासी के साथ हुई मारपीट के बाद जहां पांच वकील अलग अलग धाराओं के तहत जेल में बंद हैं, लेकिन इस मामले में अधिवक्ताओं द्वारा की गई।

शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर अब जिले के अधिवक्ता पूरी एकजुटता के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर उतर गए हैं। रविवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने पूरी ताकत के साथ मिलकर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए अधिवक्ताओं के साथ जुटकर एक रैली निकाली और इस रैली में शंखनाद करते हुए तहसील कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय के साथ साथ पुलिस प्रशासन में हो रहे भ्रष्टाचार को मुख्य मुददा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

यह रैली अंबेडक़र चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख चैक चैराहों से होते हुए महात्मा गांधी चैक पहुंची और वहां महात्मा गांधी को माल्यार्पण करने के बाद फिर से आंदोलन स्थल पर आकर समाप्त हुई। इससे पहले अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के एक ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा जिसमें जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार अधिवक्ताओं ने पूरी एकजुटता का परिचय देते हुए इस आंदोलन का शंखनाद किया है और आने वाले समय में और बढ़ेगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से अधिवक्ता अपनी उपस्थिति देंगे। उनका कहना था कि आज भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और इसे रोकने के लिए ताकत के साथ विरोध पर अधिवक्ता संघ उतरा है और उनके साथ जिले की जनता और प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघ साथ है।  

पुष्प वर्षा के साथ दिये गुलदस्ते
वकीलों की निकली रैली का लोगों ने व्यापक समर्थन करते हुये भ्रष्ट्राचार से लडऩे वाले इन विधिक सैनानियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस रैली में हजारों की संख्या में वकील ने शामिल हो कर यह जता दिया की भ्रष्ट्राचारियों से दो दो हाथ करने के लिये वे तैयार हैं। अंबेडकर चौक से निकली रैली को प्रदेश के कई जिलों से आये अधिवक्ता संघो ने अपना समर्थन दिया हैं। कोरबा जांजगीर डभरा के अलावा घरघोडा खरसिया सारंगढ़ लैंलूगा धर्मजयगढ़ बरमकेला तमनार सहित जिले भर से अधिवक्ता रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news