रायगढ़

डॉयल 112 में गूंजी नवजात की किलकारी
21-Feb-2022 2:54 PM
डॉयल 112 में गूंजी नवजात की किलकारी

रायगढ़, 21 फरवरी ।  गर्भवती माताओं के लिए आपातकालीन मेडिकल सुविधा वरदान साबित हो रही है। पिछले कुछ माह के दौरान डायल 112 वाहन में ही कई नवजात शिशुओं का जन्म हो चुका है। ऐसी ही एक घटना में एक बार फिर डायल 112 में नवजात की किलकारी गूंजी है।

प्रदेश में पुलिस, फायर एवं मेडिकल के लिये आपातकालीन सेवा डायल 112 विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। डॉयल 112 में कार्यरत जवान व ईआरवी के चालक मेडिकल इमरजेंसी के इवेंट पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीडि़तों की मदद की जा रही है। रविवार की दोपहर कमाण्ड सेन्टर रायपुर (ब्-4) से पुसौर राइनो को ग्राम सिहा में गर्भवती महिला की मदद के लिये मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट प्राप्त हुआ।  ग्राम सिहा में कॉलर जोगिंदर साहू बताया कि उसकी पत्नी शशी रेखा साहू को प्रसव का दर्द है, अस्पताल ले जाने में मदद चाहिये जिस पर डायल 112 टीम द्वारा गर्भवती महिला, उसकी मां एवं गांव की मीतानीन को तत्काल डायल 112 वाहन में सुरक्षित बैठाकर अस्पताल रवाना हुए किन्तु रास्ते में ग्राम कोतासुरा के पास महिला का पीड़ा असहनीय होने से जवान द्वारा वाहन खड़ी किया जहां प्रसूता की मां एवं मीतानीन द्वारा ईआरव्ही वाहन में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

महिला द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया है। डॉयल 112 स्टाफ की सजगता से  तत्काल ईआरव्ही  वाहन में प्रसूता एवं नवजात को सीएचसी पुसौर पहुंचाया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news