रायगढ़

युवती का रास्ता रोक छेडख़ानी करने वाला युवक गिरफ्तार
22-Feb-2022 3:22 PM
युवती का रास्ता रोक छेडख़ानी करने वाला युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी । 
कनकबीरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एम.डी जायसवाल द्वारा युवती से छेडख़ानी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छेडख़ानी का मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आरोपी के गांव दबिश दिया गया। आरोपी को  चौकी में एफआईआर दर्ज होने की भनक लगने पर गांव से भाग रहा था, जिसे पुलिस द्वारा छिंचपानी जंगल में धर दबोचा गया। आरोपी को सारंगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।

पीडि़त युवती अपने पिता के साथ  चौकी कनकबीरा आकर बताई कि ग्राम पाकलडीह का मदन मानिकपुरी आये दिन फोन कर परेशान करता है तथा कॉलेज जाते समय अश्लील छिंटाकशी कर परेशान करता है।
युवती बताई कि शनिवार 19 फरवरी को अपनी दुपहिया से सुबह 11 बजे सारंगढ़ जा रही थी कि कपरतूंगा बेरियर और भालूपानी के बीच एक आम पेड़ के नीचे मदन मानिकपुरी खड़ा था जो एकाएक सडक़ पर सामने आकर रास्ता रोका और बुरी नियत से हाथ को पकड़ कर जंगल की ओर ले जाने लगा, जिससे काफी डर गई और शोर मचाकर मदन से छुड़ाई, शोर मचाने से मदन भाग गया।

तब वापस घर आयी और मां को घटना बताई, पिताजी के आज  घर आने पर मदन पर रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आयी। युवती की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी द्वारा  धारा 341, 354  का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर छिंचपानी जंगल से आरोपी मदन मानिकपुरी निवासी ग्राम पाकलडीह  चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी जेल दाखिल किया गया है।

आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एम.डी जायसवाल, प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे, आरक्षक मुकेश साहू गुलशन चैधरी की सराहनीय भूमिका रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news