रायगढ़

रायगढ़ पुलिस लाइन में किया गया बलवा ड्रिल
22-Feb-2022 3:44 PM
रायगढ़ पुलिस लाइन में किया गया बलवा ड्रिल

प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण करने पुलिस ने परखीं तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी । 
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सोमवार की दोपहर रक्षित केन्द्र के परेड ग्राउंड पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों उपस्थिति में जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है।
एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारीध्दंगाईयों से कैसे निपटे और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें।

इस संबंध में अपने मातहतों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। बलवा ड्रिल में वास्तविकता लाने एएसपी के निर्देशन पर आर.आई. अमरजीत खुंटे द्वारा पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई। एक पार्टी को प्रदर्शनकारीध्दंगाई बनाया गया था तथा एक पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट, डॉक्टर, पुलिस आर्म्स पार्टी सहित अलग-अलग पार्टियां बनाई गई थी।

बलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शनकारी एवं प्रशासन व पुलिस के मध्य चर्चा, समझाईश दिखाया गया। जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रद्रर्शनकारी, दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग प्रद्रर्शनकारीध्दंगाईयों को नियंत्रित किया गया। इस दौरान प्रद्रर्शनकारी, दंगाईयों के हमले से घायल पुलिसकर्मियों का बचाव का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news