रायगढ़

अधिवक्ता संघ ने निंदा प्रस्ताव प्रारित किया
22-Feb-2022 5:01 PM
अधिवक्ता संघ ने निंदा प्रस्ताव प्रारित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 फरवरी।
अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के वकीलों ने राजस्व न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार तथा शासन प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई एकपक्षीय कार्यवाही के तारतम्य में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
न्याय दिलाने अधिवक्ता न्याय प्राप्त करने के लिए रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आर पार की लड़ाई लडऩे हेतु पंडाल लगाकर धरना-प्रदर्शन  कर रहे है। इसी कड़ी अध्यक्ष विजय तिवारी ने भी तू चल मैं आई के तर्ज पर तत्काल बैठक बुला कर निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए अधिवक्ता साथियों के साथ पहले तो सारंगढ़ नगर में ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध रैली निकालकर राजस्व न्यायालय का बहिष्कार करने तक का ऐलान कर दिया।

इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कुमार नंदे, विजय सराफ, सत्येंद्र सिंह, पटनायक, राज कुमार उपाध्याय के साथ सभी अधिवक्ताओं के मार्ग दर्शन व सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा भी किए।
रैली में अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सचिव प्रफुल्ल तिवारी, सह सचिव रघुनन्दन स्वर्णकार, क्रीड़ा सचिव धनेश लहरे, ग्रंथपाल अनिल गोपाल, कार्य कारिणी सदस्य व अधिवक्ता अर्जुन स्वर्णकार, पी एल आदित्य, एफ आर निराला, टी आर कुर्रे, दीपक तिवारी, अभय मिश्रा, देव कहार, नर्मदा तिवारी, चन्द्र शेखर जाटवर, रामकुमार टण्डन, भरत टाण्डे, योग प्रकाश चौधरी, मोजेश पटेल, शिव शंकर चौहान, दुलार पटेल, खेमराज सिदार, प्रकाश चौधरी, अनुरोध पटेल, संजू दीवान, राकेश रोशन जांगड़े, प्रभुशरण तिवारी, राजेश बरेठ,, केशव जायसवाल, झाडुराम बरेठ, विनोद कुमार पंडा एवं बरमकेला के वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल पटेल, कमल किशोर नायक, प्रदीप पंडा का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news