रायगढ़

व्हाटसअप पर क्यूआर कोड भेजकर धोखाधड़ी
23-Feb-2022 2:47 PM
व्हाटसअप पर क्यूआर कोड भेजकर धोखाधड़ी

केवाईसी सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर ठग ने निकाले खाते से रूपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी ।
मंगलवार को थाना कोतवाली एवं पुसौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें पीडि़तों द्वारा दर्ज कराया गया है। थाना कोतवाली में रिपोर्टकर्ता पीयूस अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल निवासी गांधीगंज रायगढ द्वारा 11 फरवरी को पीव्हीसी पाईप खरीदने के नाम से बैंक खाता से रकम ठगी करने के संबध में धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।

रिपोर्टकर्ता पीयूस अग्रवाल बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया ईतवारी बाजार रायगढ में बैंक खाता है 11 फरवरी पीव्हीसी  पाईप के आर्डर के लिये दो मोबाइल नम्बर से कॉल आया जो 40 नग पाईप लेकर उसके बताये पते पर पहुंचाया किन्तु उस स्थान पर कोई नहीं था। अज्ञात व्यक्ति नलाईन पेमेंट करूंगा कहकर व्हाटअप पर एक फत् कोड भेजा और बोला कि इसे स्कैन करने पर आपके खाते में पैसा आ जावेगा, फत् कोड स्कैन करने पर पीयूस अग्रवाल के खाते से कुल 99,732 रूपये आहरण हो गया।

थाना पुसौर में रिपोर्टकर्ता पोषण लाल बघेल पिता ए.पी.बघेल ने बताया कि एनटीपीसी लारा में टाउनशीप टी.ए.डी. विभाग में कार्यरत है। 31 जनवरी को कुलदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से कॉल कर बोला कि बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा हूँ, आपके मोबाइल का केवाईसी समाप्त हो गया है जिसको अपडेट करने के लिये मोबाईम में बीएसएनएल केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का एसबीआई नेट बैकिंग के द्वारा ट्रांजेक्शन कीजिए। जिसके बाद पोषणलाल बघेल के खाते से 99,000 रूपये का चार बार अलग अलग एवं 22,000 रूपये का एक बार कुल रकम 4, 18,000 रूपये  (चार लाख अठ्ठारह हजार रूपये) का ट्रांसफर हो गया । दोनों मामलों में पुलिस अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 420  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news