रायगढ़

मोबाइल दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार
24-Feb-2022 2:50 PM
मोबाइल दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी ।
पुलिस चौकी जुटमिल क्षेत्र के ग्राम झलमला चौक स्थित मोबाइल शॉप चलाने वाले नारायण मेहर द्वारा 22 फरवरी की शाम दुकान में चोरी की जानकारी चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को दिया गया। चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये लगाया गया, जिनके प्रयास से 24 घंटे के भीतर चोरी गई सारी मशरूका के साथ तीन चोर पकड़े गये, जिन्हें न्यायालय बाद जेल दाखिल किया गया है।

मोबाइल शॉप के संचालक नारायण मेहर (28) निवासी ग्राम मिड़मिड़ा 22 फरवरी को पुलिस चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को बताया कि इसकी रतन मोबाईल नाम से ग्राम झलमला मेन रोड पर मोबाइल दुकान है। 15 फरवरी की  शाम दुकान बंद कर रिस्तेदारी के शादी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। जिसके बाद 21 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे दुकान को खोलने गया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र मोबाईल दुकान मे रखे मोबाईल तथा अन्य सामानों की चोरी कर ले गये थे। जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों पर धारा 457,380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीआई उत्तम साहू द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये लगाया गया, जिस पर उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि जूटमिल क्षेत्र के दो-तीन लडक़े पुसौर काम करने झलमला रोड़ से जाते हैं जिन्हें कई बार रात में संदिग्ध देखा गया है।  प्रभारी के निर्देशन पर जूटमिल स्टाफ द्वारा तीन संदिग्ध-अमीर खान उर्फ मोनू निवासी मौदहापारा, मो. अलताफ निवासी बाजीरावपारा और उसके दोस्त मो. शब्बीर निवासी पंजरी प्लांट को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया, जिस पर तीनों मिलकर रात के अंधेरे में पत्थर से दूकान का ताला तोडक़र पुराने मोबाइल, मोबाइल कव्हर,चार्जर आदि की चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरेंडम पर मोबाईल बनाने का 02 नग मशीन हाट गन, 02 नग डीसी मशीन, 07 नग मोबाईल चार्ज, 40 नग मोबाईल कवर, 05 नग पुराना मोबाईल कुल कीमत करीब 12,000- रुपये से अधिक की सम्पत्ति की बरामदगी किया गया है।

तीनों आरोपी अमीर खान उर्फ मोनू निवासी मौदहापारा चौकी जूटमिल, मो. अलताफ पिता मो. असलम 23 साल निवासी बाजीरावपारा चौकी जूटमिल, मो. शब्बीर निवासी पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया गया, जहां जेल वारंट पर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।  

मतदाता जागरूकता स्पर्धा
महासमुंद, 24 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर मेरा वोट मेरा भविष्य है,एक वोट की शक्ति विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है ताकि प्रतिभागियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति के जरिए हर वोट के महत्व पर प्रकाश डाला जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप व्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मतदाताओं के प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को भी मजबूत करेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। इसका उद्देश्य लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियां है। जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल हैं। उपरोक्त प्रतियोगिता में तीनों श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। पहला संस्थागत श्रेणी है जिसमें प्रासंगिक केन्द्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान, संगठन जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय होंगे। दूसरा व्यावसायिक श्रेणी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से हैं, जिसके आजीविका मुख्य स्त्रोत वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाईन, गायन या किसी भी रूप में काम करना है। तीसरा शौकिया श्रेणी है जिसका अर्थ है एक व्यक्ति जो रचनात्मक आग्रह के लिए वीडियो बनाने, पोस्टर डिजाईनिंग, गायन शौक के रूप में करता है। लेकिन उसकी आय का मुख्य का स्त्रोत किसी अन्य माध्यम से होना चाहिए।

प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक श्रेणी में एक स्पेशल मेशन श्रेणी के तहत भी नगद पुरस्कार दिए जायेंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेशन होंगे। जबकि व्यावसायिक और शौकिया श्रेणी में भी तीन-तीन स्पेशल पुरस्कार होंगे। विभिन्न श्रेणियों और प्रविष्टियों पर निर्णय भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा गठित एक ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। प्रविष्टियों के मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news