रायगढ़

यूक्रेन में फंसे रायगढ़ के 3 छात्र
25-Feb-2022 2:22 PM
यूक्रेन में फंसे रायगढ़ के 3 छात्र

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी।
रायगढ़ जिले के तीन छात्रों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। छात्र यूक्रेन के कीव शहर स्थित मदान क्षेत्र में रह रहे हैं। कीव के एयरपोर्ट पर सुबह ही रूस द्वारा बमबारी की गई है।
यूक्रेन में फंसे छात्र ने बताया कि लोग कीव छोड़कर लिवअप शहर की ओर भाग रहे हैं जो पोलैंड के बॉर्डर से लगा हुआ है। इंडियन एम्बेसी ने भी उन्हें वहीं जाने की सलाह दी है, इसलिए वे अपना समान पैक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वहां सभी लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि उसी क्षेत्र में यूक्रेन के पार्लियामेंट भी है, इसलिए वहां खतरा है। वहां भारी संख्या में भारतीय छात्र रहते आ रहे हैं।

कफील ने बताया की उन्हें वहां दो तरफ दिक्कत है। एक तरफ तो रूस का आंक्रमण का डर है, वहीं स्थानीय लोग सड़कों पर हैं और वे भी उन पर हमलावर हो सकते हैं, इस बात का भी उन्हें डर है। वहां के डिपार्टमेंटल स्टोर में लोग टूट पड़े हैं। वे ज्यादा से ज्यादा खाने पीने की चीज इक_ा करना चाहते हैं, हालांकि कई लोग गाडिय़ों से लिवअप शहर की ओर निकल रहे हैं जो कीव से 40 किमी की दूरी पर है।  

यूक्रेन के कीव में फंसे छात्र रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें वहां से निकलने के लिए फ्लाइट गयी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से छात्रों को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। छात्र भारत सरकार से भी गुहार लगा रहे हैं और लगातार इंडियन एम्बेसी के संपर्क में हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news