रायगढ़

सेट्रिंग पाईप चोरी, 3 गिरफ्तार
25-Feb-2022 3:12 PM
सेट्रिंग पाईप चोरी, 3 गिरफ्तार

आरोपियों से डेढ़ क्विंटल से अधिक वजनी 18  सेट्रिंग पाईप और चारपहिया वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी।
छाल पुलिस ने गुरूवार को ऐडू ब्रिज निर्माण साइड से सेट्रिंग पाईप चोरी करने वाले तीन चोरों से 18 नग सेट्रिंग पाईप तथा चोरी का माल परिवहन में प्रयुक्त जीतो वाहन (डग्गा) की जब्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को थाना छाल में मेटकांन इंडिया रियाल्टी एंड इंफ्राट्रेक्चर लिमिटेड के इंजीनियर सुदर्शन रामप्रसाद मल्लिक रिपोर्ट दर्ज कराये कि 22 फरवरी की  रात्रि 9.30 बजे लगभग कुछ अज्ञात चोर ब्रिज क्रमांक 13 ऐडू में लगे निर्माण के लिये लगे प्रोप जाक सेट्रींग पाईप 12 नग एवं डै पाईप 6 नग को चोरी कर ले गये है। थाना छाल में अज्ञात आरोपियों पर धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरम्यान थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा मुखबिर सूचना पर रोहित पटेल एवं मोहन गबेल निवासी बोतल्दा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने महित राम राठिया निवासी बोतल्दा के साथ चोरी को अंजाम देना बताएं। आरोपी रोहित पटेल के मेमोरेंडम पर 08 नग सेट्रिंग पाइप वजन 80 ज्ञह कीमती करीब 14400 तथा एक बिना नंबर जीतो वाहन (डग्गा) सफेद रंग का आरोपी के घर से बरामद किया गया है। आरोपी मोहन गबेल तथा महित राम राठिया के मेमोरेंडम पर 5-5 नग सेट्रिंग पाइप कुल वजन 1 क्विंटल कीमती 10,800 का जप्त किया गया है। तीनों आरोपी रोहित पटेल  निवासी ग्राम बोतल्दा थाना खरसिया, मोहन गबेल निवासी बोतल्दा थाना खरसिया, महित राम राठिया निवासी ग्राम पुसल्दा थाना छाल को धारा 379, 34 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news