रायगढ़

50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2022 7:06 PM
50 लीटर महुआ शराब के  साथ आरोपी गिरफ्तार

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने जारी किए थे दिशा-निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 फरवरी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है। कल लाखा जंगल पर शराब बिक्री कर रहे आरोपी को 40 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को रिमांड पर भेजा गया था।

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली सूचना पर पूछापारा में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई किया गया है। टीआई नागर को सूचना मिली थी कि पूछापारा इंदिरानगर प्राईमरी स्कूल के पीछे दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ पूछपारा जाकर शराब रेड कार्रवाई किया गया। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया, मौके पर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे े उम्र 40 साल निवासी पूछापारा थाना कोतवाली बताया और भागने वाले को अपना साथी सुनील सोनी पिता सैलू सोनी निवासी पूछापारा बताया। आरोपी शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब कीमती 15,000 रूपये तथा बिक्री रकम 50 पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी शामधीन उर्फ श्यामधीन लहरे एवं सुनील सोनी के विरूद्ध थाना कोतवाली धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर के हमराह रहे प्रधान आरक्षक सुमन चैहान हेमन पात्रे, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, पुष्पेन्द्र जाटवर, रूपराम साहू की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news