रायगढ़

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर
27-Feb-2022 4:41 PM
चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 फरवरी।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा।
कोसीर मुख्यालय में विगत दिवस को वाहन चेकिंग के दौरान कोसीर पुलिस द्वारा अंबेडकर चौक कोसीर के पास उमेश कुमार जोल्हे को बिना नंबर पल्सर वाहन पर घूमते देखा गया जिसके आगे नंबर प्लेट पर जय माता दी लिखा हुआ था। वाहन चेकिंग स्टाफ के द्वारा उमेश कुमार जोल्हे को पूर्व में वाहन चोरी मामले में संलिप्त होना जानते हुए रोककर वाहन के संबंध में पूछताछ कर वाहन के कागजात की मांग किये जिस पर उमेश कोई कागजात नहीं होना बताया।

चोरी की मोटर साइकिल होने के संदेह पर उमेश जोल्हे को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिससे अन्य मोटर सायकल के संबंध में कड़ी पूछताछ किए जाने पर 2 साल पहले भजन मेला के पास से हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल चोरी कर छिपाकर रखना बताया। आरोपी उमेश कुमार जोल्हे निवासी उलखर थाना सारंगढ़ से चोरी की दो बाइक बिना नम्बर पल्सर एवं हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल सीजी 13 4435 जुमला कीमती 90,000 रूपये का बरामद कर आरोपी पर धारा 41(1+4) कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।

कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जय मंगल पटेल के नेतृत्व में शातिर वाहन चोर से वाहन बरामदगी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक  एडी महंत, आरक्षक  जीत राम लहरे, सुरेश बर्मन, मुनीराम अनंत, प्रकाश धिरही, दिलेश्वर नेताम की भूमिका सराहनीय रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news