रायगढ़

महिला से ऑनलाईन ठगी, जुर्म दर्ज
27-Feb-2022 4:51 PM
महिला से ऑनलाईन ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी।
शहर के चक्रधर नगर बंगलापारा क्षेत्र में महिला से मोबाईल सिम वेरिफिकेशन के नाम पर तीन लाख रूपये ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल धारक के खिलाफ  जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।  बंगलापारा चक्रधरनगर में रहने वाली सावित्री प्रधान पति अमर कुमार प्रधान थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गृहणी का काम करती है, एसबीआई एडीबी ब्रांच चक्रधरनगर में एकाउंट है।

सावित्री प्रधान ने बताया कि अपने निजी उपयोग के लिये बीएसएनएल कम्पनी का सिम रखी है, जिससे एसबीआई का एकाउंट जुडा है। 16 फरवरी को एक मोबाईल नम्बर से फोन आया जो सिम वेरिफिकेशन के लिये कॉल किया हूं, कहकर एक नम्बर भेजा और 10 रुपए का शुल्क पटाने बोला। तब सावित्री प्रधान उस नम्बर पर 10 रुपए का फोन पे की जिसके बाद 21 फरवरी को अपने एकाउंट को चेक की तो 18, 19 एवं 20 फरवरी को कुल 3 लाख रूपये निकाल लिया गया था। पीडि़ता के आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news