रायगढ़

भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाली महारैली
28-Feb-2022 4:59 PM
भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाली महारैली

प्रदेश भर से लगा वकीलों का जमावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। 
भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं के चल रहे आंदोलन को और तेज करते हुए अधिवक्ता संघ ने रविवार विशाल रैली निकाली। रैली में प्रदेश भर से अधिवक्ता शामिल हुए। अधिवक्ता संघ ने एडवोकेट एक्ट लागू करने, वकीलों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने सहित 10 सूत्रीय मांग रखी है।

तहसील न्यायालय में वकीलों और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद 5 अधिवक्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। हालांकि सभी आरोपी अधिवक्ता जमानत पर रिहा हो गए है। इधर इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। वहीं आज अपने आंदोलन को और तेज करते हुए अधिवक्ता संघ ने रायगढ़ जिला मुख्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध करते हुए अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली गई। रैली में राजधानी रायपुर, बिलासपुर हाई कोर्ट सहित प्रदेश भर से अधिवक्ता शामिल हुए। रैली अम्बेडकर चौक से प्रारंभ हो कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस वही पंहुच कर समाप्त हुई। अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए एडवोकेट एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने, राजस्व न्यायालयों से न्यायालय का अधिकार छीन कर रिटायर्ड जज को प्रकरणों की सुनवाई के लिए नियुक्त करने सहित 10 सूत्रीय मांग की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news