रायगढ़

सरिया बरमकेला को रायगढ़ में रखने फिर उठी मांग
01-Mar-2022 3:22 PM
सरिया बरमकेला को रायगढ़ में रखने फिर उठी मांग

क्षेत्र के ग्रामीणों ने सूरजगढ़ पुल पर किया घंटों चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। 
महानदी पुल पर रायगढ़ जिले में यथावत रखने के लिए बरमकेला और सरिया के लोगों ने एक बार फिर से मोर्चा खोलते हुए मंगलवार की सुबह से देर शाम तक सूरजगढ़ पुल में एक दिवसीय चक्काजाम का आयोजन किया गया था। कुछ दिन पहले सरिया और बरमकेला के ग्राम पंचायतों ने 16000 फॉर्म तहसीलदार बरमकेला को सौंपा था कि हम लोग रायगढ़ जिला में रहना चाहते हैं।  

सारंगढ़ जिले का मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी सरिया व बरमकेला को रायगढ़ जिले में रखने को लेकर ग्रामीणो का आंदोलन लगातार जारी हैं। मांग के समर्थन में सर्वदलीय संघर्ष समिती ने प्रदेश के सबसे बडे पुल पर मंगलवार को चक्का जाम कर दिया हैं, जिससे सडक़ के दोनों और हजारों वाहनों की लबी कतार लग गयी हैं चंद्रपुल पुल को मरम्मत के लिये पहले ही भारी वाहनों के लिये बंद कर दिया गया हैं।

जिससे नेशनल हाईवे का सारा ट्रेफिक इसी एक मात्र पुल से होकर गुजर रहा था जिस पर ब्रेक लगने से स्थिती काफी जटिल हो गयी हैं इस पुल की एप्रोच रोड की भी जर्जर हालत को देखते हुये मरम्मत के आदेश दिये गए थे लेकिन हेवी ट्रेफिक से इसकी भी मरम्मत नहीं हो पा रही आठ दिन पहले इसी समस्या को लेकर पुल पर ग्रामीणो ने चक्का जाम कर दिया था तब प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्का जाम खत्म हुआ था।

मंगलवार को दोबारा यहां चक्काजाम होने से पूरा आवागमन ठप्प हो गया हैं स्थिति को नियंतित करने के लिये जिले भर से भारी पुलिस बल को डिपलाय किया गया हैं एस डी ओ पी सारंगढ़ प्रभार पटेल ने ग्रामीणो से बात कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी हजारों ग्रामीण तय कार्यक्रम के तहत धरना देने सुबह से ही पुल पर जमा होने लगें थे। उन्होनें बकायदा टेंट व कनात से पुल को घेर कर बीच में ही धरना देना शुरु कर दिया ग्रामीण सरिया व बरमकेला को नये सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शामिल किये जाने का विरोध कर रहें हैं जब से छत्तीसगढ़ शासन ने इस नये जिले के गठन की घोषणा की हैं तभी से यहां के लोग उनको नये जिले में शामिल करने का विरोध कर रहें हैं।  

खबर मिली हैं की कुछ दिन पहले सरिया और बरमकेला की ग्राम पंचायतों ने अपनी मांग के समर्थन में 16000 फॉर्म तहसीलदार बरमकेला को सौंपें थे, जिसमें उन्होंने रायगढ़ जिले में ही रहने की इच्छा जतायी हैं, उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिये जाने से संघर्ष समिति ने सुरजपुर महानदी पुल पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news